
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। सेक्टर 32 अस्पताल में कार्यरत पैरामेडिकल स्टाफ एवं वार्ड अटेंडेंट वर्करों की अप्रैल महीने की तनख्वाह ना दिए जाने के विरोध में जीएमसीएच एम्पलाइज एंड वर्कर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी की ओर से सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया।
जीएमसीएच ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रधान सुखबीर सिंह ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि अस्पताल में कार्यरत 478 वार्ड अटेंडेंट एवं 200 के करीब पैरामेडिकल स्टाफ जिसमें लैब टेक्नीशियन, डेंटल टेक्निशियन, सोशल वर्कर, आयुष्मान वर्कर एवं डायटिशियन वर्करों की अप्रैल महीने की तनख्वाह जेएमडी एजेंसी एवं पवन बजाज एजेंसी की ओर से 15 तारीख हो जाने के बाद भी नहीं दी गई, जिसके बारे में हस्पताल मैनेजमेंट से भी वर्कर मिले एवं लिखित में भी इन एजेंसी की शिकायत दी गई हस्पताल मैनेजमेंट की ओर से आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही वर्करों की तनख्वाह डाल दी जाएगी लेकिन वर्करों की तनख्वाह आश्वासन के बाद भी नहीं दी गई जिसके विरोध में सोमवार को जीएमसीएच ज्वाइंट एक्शन कमेटी की ओर से 1 घंटे का सांकेतिक विरोध प्रदर्शन सेक्टर 32 अस्पताल में किया गया, जिसके बाद अस्पताल मैनेजमेंट की ओर से आश्वासन दिया गया कि वर्करों की तनख्वाह सोमवार शाम तक उनके खाते में डाल दी जाएगी लेकिन इस पर ज्वाइंट एक्शन कमिटी ने मंगलवार दोपहर तक का अल्टीमेटम हस्पताल मैनेजमेंट को दिया अगर मंगलवार दोपहर तक इन वर्करों की तनख्वाह नहीं दी जाती तो मंगलवार दोपहर 2:00 बजे सभी वर्कर डायरेक्टर ऑफिस का घेराव करेंगे।