
पंजाबी का पेपर था, सेक्टर-37 की रहने वाली थी मृतका
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। एमसीएम डीएवी कॉलेज-36 में पंजाबी का पेपर देने आई की छात्रा की पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि सेक्टर-37 निवासी घायल बीए सेकेंड ईयर की छात्रा अनन्या आज सुबह एग्जाम देने आई थी। जानकारी के अनुसार छात्रा ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। कॉलेज प्रबंधन ने उसे पीजीआई में भर्ती करवाया। सेक्टर-36 थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पीजीआई में मौके पर पहुंची और कॉलेज जिस जगह से छात्रा गिरी थी वहां की भी जांच की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि छात्रा ने सुसाइड किया है। छात्रा बीए सेंकेड़ ईयर का पहला पंजाबी का पेपर देने कॉलेज आई थी।

मृतका के पिता मुकेश ने बताया कि सुबह परिवार के सभी सदस्य ने साथ में बैठकर ब्रेकफास्ट किया था। इसके बाद वह लुधियाना काम पर चला गया। बेटी के घायल होने की सूचना के बाद वह चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गया। एमसीएम की सुपरिंटेंडेंट कमल शर्मा ने कहा कि अनन्या का पंजाबी का पेपर 2 बजे था लेकिन वह काफी जल्दी कॉलेज में आ गई थी। पुलिस मामले में स्टाफ और उन स्टूडेंट्स से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस इस पहलू पर जांच कर रही है छात्रा को किसी ने छत से धक्का तो नहीं दिया या फिर उसने खुद छलांग लगाई। मृतका पढ़ाई में काफी होशियार थी। कॉलेज प्रंबधन ने कहा कि अभी तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है जिससे पता चल सके कि मृतका को किसी तरह की कोई परेशानी थी।