डॉ. तरूण प्रसाद 2023 04 06T141657.324

बल्ला घुमाओ-नशा भगाओ होगा गली किक्रेट टूर्नामेंट का स्लोगन

सेक्टर-16 स्थित किक्रेट स्टेडियम में 6 अप्रैल से गली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। पहला मुकाबला प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल की टीम और यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन की टीम के बीच होगा। इस मौके पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जजोंं और वकीलों के बीच में भी मुकाबला देखने को मिलेगा। चंडीगढ़ पुलिस और चंडीगढ़ प्रैस क्लब की टीम में मुकाबला होगा। इसका ऐलान चंडीगढ़ पुलिस हैडक्र्वाटर सेक्टर-9 में संजय टंडन और चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर द्वारा किया गया। डीएसपी सीआईडी रामगोपाल और यूटीसीए के ज्वांइट सेक्टरी रविद्रर बिल्ला मौजूद रहें। टंडन ने कहा कि मैच देखने के लिए कोई फीस नहीं है कोई भी आकर मैच देख सकता है।

यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि इस मैच में बड़े बड़े अधिकारी मैदान में किक्रेट खेलते हुए नजर आएगें। इस दौरान 20 अप्रैल को सेक्टर 16 किक्रेट स्टेडियम में पूर्व टेस्ट किक्रेटर कपिल देव भी आएंगे। पूर्व किक्रेटर अशोक मल्होत्रा के अलावा 23 अप्रैल को पूर्व किके्रटर चेतन शर्मा आएगें। 5 एग्जीबिशन मैच रखे गए हैं जिसके चलते 9 अप्रैल को चंडीगढ़ पुलिस से डीजीपी प्रवीर रंजन और एसएसपी कंवरदीप कौर भी मैदान में होगी और दूसरी और चंडीगढ़ प्रैस क्लब की ओर से संजीव महाजन और सतीश मैदान में उतरेंगे। 15 अप्रैल को हरियाणा स्पीकर इलेवन और पंजाब स्पीकर इलेवन के बीच में मुकाबला होगा। और 16 अप्रैल को यूटी एडिमिसेशन और यूटीसीए के बीच में मुकाबला होगा। एडमिनिट्रेशन से एडवाइजर धर्मपाल और यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन मैदान में होंगे। 22 अप्रैल को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जज और हाईकोर्ट के बार काउसिल वकीलों और पीजीआई का मुकाबला होगा अमर उजाला के साथ खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap