Sector 56
  • समापन समारोह में सीडब्ल्यूएसएन बच्चों का जन्मदिन मनाया

चंडीगढ़। सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 56, चंडीगढ़ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्लेयर्स ने मैदान में प्रतिद्वन्द्वी को परास्त करने की जद्दोजहद करते हुए डिफरेंट कैटेगरी के मुकाबलों में टीम स्पिरिट के साथ ही अपने अन्दर छिपी खेल प्रतिभा को खुलकर अभिव्यक्त किया। बड़ी संख्या में बच्चों का विभिन्न खेलों में भाग लेना उनकी खेलों के प्रति रूचि को जाहिर कर रहा था। इस स्कूल स्पोर्ट्स मीट में योगा के साथ नर्सरी व प्री-प्राइमरी के स्टूडेन्ट्स के लिए आयोजित एरोबिक्स, क्रेजी कॉन रेस, बॉल बेलेंसिंग रेस, रेबिट रेस, पिक द रिंग रेस, जिगजैग रेस में स्टूडेन्ट्स ने पार्टिसिपेट किया।
स्कूल स्पोर्ट्स मीट में योगा के साथ नर्सरी व प्री प्राइमरी के स्टूडेन्ट्स के लिए आयोजित एरोबिक्स, क्रेजी कॉन रेस, बॉल बेलेंसिंग रेस, रेबिट रेस, पिक द रिंग रेस, जिगजैग रेस में स्टूडेन्ट्स ने पार्टिसिपेट किया।

इसी तरह जूनियर ग्रुप के स्टूडेन्ट्स के लिए थ्री लैग्ड रेस, बॉल बैडमिन्टन रेस, सेक रेस, रिंग रेस आदि के साथ ही सीनियर ग्रुप के स्टूडेन्ट्स के लिए 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 100x 4 मीटर रिले दौड़, 110 मीटर बाधा दौड़ में विद्यार्थियों ने जोश, उत्साह, उमंग और रूचिपूर्वक भाग लिया। खेल प्रतियोगिता के दौरान मैदान पर काफी रोमांच रहा। एक तरफ खिलाड़ी लगातार वाहवाही बटोरते रहे, वहीं हर पल बदलते खेल ने सभी के बीच एक्साइटमेंट को बनाए रखा। स्कूल के टीचर्स के लिए भी कई तरह की फन प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। शिक्षकों को ट्रेक पर दौड़ते हुए देखकर बच्चे उत्साह एवं उमंग से भर गये। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता प्रतियोगियों को बधाई देते हुए सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 56, चंडीगढ़ के प्रिंसिपल, श्रीमती निर्दोष कुमारी ने कहा कि जीवन में स्पोर्ट्स का बहुत महत्व है। मजबूत राष्ट्र के लिए युवाओं को मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाने में स्पोटर्स का बहुत बड़ा योगदान है। खेल गतिविधियाँ छात्रों की कार्य शक्ति को दुगुनाकर देती हैं। स्कूल की स्पोर्ट्स अध्यापिका अंजली ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान स्पोर्ट अध्यापिका अंजलि के साथ कौशल्या, रितु, सोनू, परमिंदर सिंह, तेजिंदर सिंह, परमिंदर सिंह और अन्य गणमान्य अध्यापक साहिबान उपस्थित रहे। समापन समारोह में सीडब्ल्यूएसएन बच्चों का जन्मदिन मनाया गया। विशेष बच्चों की शिक्षिका पूजा वर्मा ने सीडब्ल्यूएसएन बच्चों के जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap