
चंडीगढ़। अजनाला कांड को लेकर विवादों में आए वारिस-पंजाब-दे के अमृतपाल सिंह का सोशल मीडिया हैंडल करने वाले गुरिंदर पाल उर्फ गुर ओजला को मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोका गया। कारण था उसका पहले से लुक आउट नोटिस का जारी होना जिसके कारण उसका विदेश जाना कानूनन सही नहीं था और वह बिना परमिशन के देश छोड़ ही नहीं सकता था।
जालंधर पुलिस ने न सिर्फ उसे रोका, बल्कि उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। ताकि पता चल सके कि वास्तव में वह विदेश क्यों जाना चाहता था। बता दें कि गुरिंदर पाल के हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने का मामला सामने आया था। जिसके बाद से वह पुलिस की प्राथमिकता पर था और पुलिस जानना चाह रहा था कि यह हथियार जो तस्वीरों में उसके पास है, वह उसके पास कैसे आया। हथियार लाइसेंसी है या नहीं। कक्षा की कहीं अवैध खरीद फरोख्त तो नहीं हुई। पुलिस ने इस संबंध में डीडीआई रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने न तो कोई मामला दर्ज किया और न ही उस पर कोई दर्ज दर्ज किया गया। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि गुरिंदर को गिरफ्तार कर पुलिस का राज खुलवा सकता है।