
चंडीगढ़ दिनभर
वार्ड नंबर 16 (सेक्टर-25) में ओपन एयर जिम का एरिया पार्षद पूनम देवी ने उद्घाटन किया। पार्षद पूनम ने कहा कि सेक्टर-25 में कम्युनिटी सेंटर में आम लोगों के लिए ओपन एयर जिम शुरू किया गया है। 20 सालों से यहां कांग्रेस पार्टी के पार्षद रहें। किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। घर के ठीक सामने अगर आपको जिम की सुविधा मिल जाए वो भी एक दम हाई क्लास। जिसके आपको पैसे भी न देने पड़े। आपको एकदम मुफ्त में जितनी देर चाहे , उतनी देर बिना, किसी रोक-टोक के कसरत करने का मौका मिले तो कौन इसका लुत्फ नहीं उठाना चाहेगा। अब सेक्टर 25 में रहने वाले लोग सुबह और शाम कसरत कर सकेंगे। निगम के प्रयास से ओपन एयर जिम की सुविधा लोगों को दी गई है। स्थानीय लोग ओपन एयर जिम पाकर बेहद खुश है। बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग सभी इस जिम में कसरत कर सकेंगे। घर के पास में ऐसी सुविधा मिलना सच में बेहद फायदेमंद है।