पंचायत मंत्री

-पंचायत मंत्री बोले- मुख्यमंत्री को देंगे बैठक की रिपोर्ट

चंडीगढ़ दिनभर चंडीगढ़
हरियाणा में ई-टेंडरिंग को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच पहली बार प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री तथा सरपंच प्रतिनिधियों के बीच सोमवार को चंडीगढ़ में बैठक हुई। करीब तीन घंटे चली बैठक में कोई सहमति तो नहीं बनी अलबत्ता बातचीत के विकल्प खुल गए हैं।

पंचायत मंत्री ने जहां बैठक की कार्रवाई मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की बात कही है वहीं सरपंचों ने सरकार को मंगलवार दोपहर 12 बजे तक का समय दिया है। इसके बाद सरपंच एक मार्च से अपना आंदोलन शुरू कर देंगे। हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गई ई-टेंडरिंग व्यवस्था का सरपंचों द्वारा विरोध किया जा रहा है। सरपंच दो लाख रुपये की सीमा को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर प्रदेश में पिछले करीब दो माह से प्रदर्शन चल रहे हैं। प्रदेश के कई भाजपा-जजपा विधायक भी फील्ड में सरपंचों का समर्थन कर रहे हैं जबकि विधानसभा में वह चुप रहे।

सरंपचों द्वारा एक मार्च को पंचकूला में राज्य स्तरीय रैली करके चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का ऐलान किया गया है। जिसके चलते सोमवार को विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंंद्र सिंह बबली तथा विभागीय अधिकारियों ने सरपंच एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष रणबीर सैमण ने एसोसिएशन की मांगे पंचायत मंत्री के समक्ष रखी। करीब तीन घंटे चली इस बैठक में अधिकारियों व मंत्री ने सरकार की तरफ से ई-टेंडरिंग के मुद्दे पर अपनी बात रखी जबकि सरपंचों ने इसके विरोध में अपने तर्क दिए। बैठक के बाद सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष रणबीर सैमण ने कहा कि बैठक में कोई हल नहीं निकला। वे इस बारे में मुख्यमंत्री से बात करेंगे।