
चंडीगढ़ दिनभर
पंचकूला. प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकुला (हरियाणा) में 76वें जूडो एवं 67वें बिगुलर कोर्स का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर अतिथि ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल थे। ब्रिगेडियर गुरिन्दरपाल सिंह गिल, उप महानिरीक्षक प्राप्रशि केन्द्र, विक्रांत थपलियाल, सेनानी, कोर्स प्रशिक्षक एवं कोर्स में सम्मिलित होने वाले प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। जूडो कोर्स हेतु विभिन्न वाहिनियों के 47 कांस्टेबल/जीडी शामिल हुए है, इस कोर्स की अवधि 12 सप्ताह है।
कोर्स के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को जूडो की जानकारी और जूडो की स्ट्राइक और डिफेंस , जूडो फाल/ रोल , पिस्टल, रिवॉल्वर, राइफल व बैनट अटैक/डिफेंस, स्पोर्टस जूडो, एवं अपने स्वयं के बचाव के लिए सिखलाई दी जायेगी। बिगुलर कोर्स हेतु भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की विभिन्न वाहिनियों से आये हुये 34 कांस्टेबल/जीडी सम्मिलित हुए है। कोर्स की अवधि 18 सप्ताह है। 18 सप्ताहों में कोर्स के दौरान बिगुल के माध्यम से होने वाली सभी प्रतिक्रियाओं के बारे जैसे ऑफिसर काल , झण्डा रीट्रिट जनरल सैल्यूट इत्यादि सिखलाई दी जायेगी। ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि मुझे आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप सब अपने कोर्स के दौरान हर क्षेत्र में अच्छा से अच्छा सीखने का प्रयास करेंगे।