
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़ । पीओ सेल ने चार भगोड़ो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव मलोया के रहने वाले राहुल, धनास निवासी भुवन साहनी, पंचकूला निवासी राजकुमार और चमकौर साहिब निवासी जगमीत ङ्क्षसह के रूप में हुई है। आरोपियों को पीओ एंड सम्मन स्टाफ इंचार्ज हरिओम की अगुवाई में टीम बनाई गई थी।