Press Club Election 2023 4

अजीत झा, चंडीगढ़ दिनभर : डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल और सेक्टर-36 थाना पुलिस ने ईवी चार्जिंग स्टेशन चोरी मामले में पांच नाबालिग समेत 2 स्क्रैप डीलर को गिरफ्तार किया। 5 नाबालिगों को सेक्टर-54 स्थित आदर्श कॉलोनी से पकड़ा। इसके बाद इनकी निशानदेही पर दो स्क्रैप डीलर को गिरफ्तार किया गया।
स्क्रैप डीलरों की पहचान झामपुर के रहने वाले 41 वर्षीय गंगा राम, सेक्टर -41 के रहने वाले 37 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में हुई। आरोपियों से गिरफ्तारी के बाद उनके कब्जे से चोरों का संपत्ति जब्त कर ली। पुलिस ने दोनों को जिला अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में एक दिन का रिमांड हासिल किया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से और भी कई खुलासे कर सकती है। बता दें कि 18 मार्च को सेक्टर-42 स्थित पॉम गार्डन के साथ बनी पार्किंग में ईवी चार्जिंग स्टेशन में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। सेक्टर-19 स्थित पर्यावरण भवन के सीओ टीसी नौटियाल ने पुलिस को शिकायत दी थी। सेक्टर-36 थाना पुलिस ने टीसी नौटियाल की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी चरणजीत सिंह विर्क एवं डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल की अगुवाई में टीम गठित की, जिसमें सेक्टर-36 थाना प्रभारी ओमप्रकाश और डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल इंस्पेक्टर जसमिंदर सिंह आदि थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर-54 के 5 युवकों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद पुलिस की टीमों ने उक्त नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बताया कि 18 मार्च को चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरी का सारा सामान सेक्टर-54 में दो स्क्रैप डीलरों को बेचा था। इसके बाद पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर दो स्क्रैप डीलर को सेक्टर-54 से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ईवी चार्जिंग स्टेशन से चोरी के सात मदर बोर्ड, एमसीबी, बिजली के मीटर, आयरन कवर, चार्जर आदि बरामद किया।

आरोपियों ने कबूली वारदात
मामले में पांच नाबालिगों ने बताया कि उन्होंने सेक्टर 42 ईवी चार्जिंग स्टेशन की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद सामान को गंगा राम स्क्रैप डीलर और सेक्टर-42 निवासी मुकेश कुमार को पलसोरा में बेचा। वहीं, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही।

आरोपी स्क्रैप डीलरों की यह प्रोफ़ाइल
आरोपी गंगा राम मोहाली के झामपुर का रहने वाला है। वह पहले साइकिल पर घूमकर स्कै्रप खरीदकर बड़े डीलरों को बेचता था। लेकिन उसने पलसोरा में किराये की दुकान में स्क्रैप खरीदने का काम करता है। सेक्टर 41 निवासी मुकेश कुमार गांव पलसोरा में स्क्रैप डीलर का कारोबार करता है। पिता की बीमारी के कारण मुकेश ने खुद स्क्रैप का कारोबार शुरू किया, जो किराए पर रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap