
चंडीगढ़ दिनभर । वीजा पॉइंट कंसल्टेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर को पंजाब के स्वास्थ्यमंत्री ने एक्सीलेंस इन स्टूडेंट वीजा कंसल्टेंट के स मान से नवाजा। वीजा पॉइंट की ब्रांच बठिंडा और चंडीगढ़ में हैं। स्टूडेंट वीजा में इनका काफी नाम है और ये बेहतर काम भी कर रहे हैं। वे बतौर एजुकेशन कंसल्टेंट 2002 से काम का रहे हैं। वहीं आउटलैंड एक्सपर्ट कंसल्टेंसी के डायरेक्टर हरमन थिंड और राजदीप को स्वास्थ्यमंत्री ने एक्सीलेंस इन स्टूउेंट वीजा काउंसिलिंग के स ाान से नवाजा। आउटलैंड की ब्रांच मोहाली में है और वे 2015 से बच्चों को काउंसिलिंग देकर उनका सपना साकार कर रहे हैं। अब तक वे करीब 1000 बच्चों के बाहर जाने का सपना पूरा कर चुके हैं।