
एसएसपी के आदेशों पर चंडीगढ़ में चली ड्राइव
चंडीगढ़ दिनभर एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा-निर्देश में सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायतें दी गई है कि नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ और शरारती तत्वों पर नजर रखी जाए। इसी कड़ी में डीएसपी उदयपाल की अगुवाई में मंगलवार सुबह मौलीजागरां में वाहनों की चेकिंग कर 51 वाहनों के चालान काटे वहीं 32 शरारती तत्वों को राउंडअप किया। ड्राइव में डीएसपी उयदयपाल, मौलीजागरां थाना प्रभारी जयवीर सिंह राणा, डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के इंस्पेक्टर नरेंदर पटियाल, मनीमाजरा थाना प्रभारी जसपाल सिंह, थाना प्रभारी रोहताश यादव व भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहे।