IPG

चंडीगढ़ दिनभर। विश्वास फाउंडेशन ने गुरुदेव स्वामी विश्वास के आशीर्वाद से व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ के सहयोग से एमओएच के सामने सेक्टर 17बी चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 3 बजे तक चला।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक रोटरी एण्ड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर-37 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर मनीष राय की देखरेख में 30 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर में रेडक्रॉस यूटी चंडीगढ़ से सुशील कुमार टाँक द्वारा रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौंसला भी बढ़ाया गया। डॉक्टर मनीष राय ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। सुशील कुमार टाँक ने बताया कि रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।