डॉ. तरूण प्रसाद 2023 04 21T104646.614

विस अध्यक्ष ने मोरनी के लिए चार अस्थाई बायो टॉयलेट वाहनों को दिखाई हरी झंड़ी

चंडीगढ़ दिनभर

पंचकूला। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के लिए चार अस्थाई बायो टॉयलेट वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत दो बायो टॉयलेट टिक्कर ताल जबकि एक-एक बायो टॉयलेट मांधना टी प्वाइंट और समलौठा मंदिर के समीप खड़े किए जाएंगे। इन टॉयलेट की व्यवस्था से स्थानीय लोगों के साथ-साथ मोरनी आने वाले प्रयर्टकों को विशेष सुविधा होगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह ने बताया कि संबंधित एजंसी द्वारा ऑपरेशन और मेंटेनेंस कांट्रैक्ट के तहत इन बायो टॉयलेट्स का दो वर्षों तक रख-रखाव भी किया जाएगा। गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में स्वच्छत भारत मिशन की शुरूआत की थी जिसके तहत देश भर में स्वच्छता के अनेक कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। इसी अभियान को आगे बढाते हुए आज चार बायो टॉयलेट वाहनों को मोरनी के लिए रवाना किया गया है। उन्होंने कहा कि इन टॉयलेट्स की व्यवस्था होने से जो लोग किसी भी कारण से खुले में शौच करते थे वे खुले में न जाकर एक निर्धारित स्थान पर शौच जा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मोरनी को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। वाहनों के माध्यम से सूखे और गीले कचरे को घर-घर जाकर उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले इस कचरे का निष्पादन गांव झूरीवाला में किया जाता था परंतु राज्य सरकार के निर्णय अनुसार पंचकूला से एकत्रित किए जाने वाले कचरे का निष्पादन अंबाला के पटवी में होगा। पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए उन्होंने सात सरोकार भी दिये हैं। यह सरोकार प्रत्येक पंचकूलावासी के अपने सरोकार हैं। उन्होंने पंचकूलावासियों से अपील करते हुए कहा कि पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने में अपना पूरा सहयोग दें। उन्होंने कहा कि वे कचरे को खुले में फेंकने की बजाए कचरे के वाहनों में ही डालें। उन्हें विश्वास है कि इन सब प्रयासों के परिणामस्वरूप पंचकूला स्मार्ट सिटी के रूप में बन कर उभरेगा। ट्राईसिटी के लिए मैट्रो परियोजना की शुरूआत के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में गुप्ता ने कहा कि वे पंचकूला में मैट्रो लाने के लिए काफी समय से प्रयास कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि लगभग दो वर्ष पूर्व उन्होंने केन्द्र सरकार को पत्र लिख कर अनुरोध किया था कि बढती जनसंख्या और वाहनों के जाम लगने की समस्या को देखते हुए मैट्रो की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज उन्हें प्रसन्नता है कि पंचकूला, मौहाली और चण्डीगढ़ में मैट्रो का विस्तार शुरू होने जा रहा है जिसके लिए वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि मैट्रो के शुरू होने से ट्रईसिटी में लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap