Untitled design 48

चंडीगढ़ दिनभर: मंगलवार का दिन अम्बानी और अडानी के लिए कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा दोनों को शेयर बाजार में आई गिरावट का सामना करना पड़ा है. अंबानी की दौलत तो एक ही दिन में 2.24 अरब डॉलर तक गिर गई. यह सब शेयर बाजार में आई सुनामी के बाद हुआ है। मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की 100 बिलियन के क्लब से बाहर हो गए. दौलत घटने के साथ ही दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में दोनों एक-एक पायदान का नुक्सान भी हुआ है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 2.24 अरब डॉलर गिरकर 99.1 अरब डॉलर पहुँच गयी जिसके चलते उनको 100 बिलियन क्लब से बाहर होने का खामियाज़ा उठाना पड़ा, साथ ही मुकेश अंबानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की रैंकिंग में 11वें पायदान से खिसकर 12वें नंबर पर पहुंच गए।

दूसरी तरफ शेयर बाजार में अडानी समूह की 10 कंपनियां लिस्टेड हैं. बाजार में गिरावट का असर अडानी के शेयरों पर भी देखने तो मिला, जिसके चलते गौतम अडानी के नेटवर्थ में गिरावट आई. मंगलवार को गौतम अडानी का नेटवर्थ एक ही झटके में 3.3 अरब डॉलर तक गिरकर 90.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया. संपत्ति में आई गिरावट के चलते ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में गौतम अडानी भी एक पायदान नीचे खिसक गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap