Bike race

चंडीगढ़ दिनभर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रन क्लब की ओर से ‘द साड़ी रन 2023 का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेक्टर-1 स्थित चंडीगढ़ क्लब में हुआ। इस दौरान लाल साड़ी में महिलाओं को रेस लगाई। रेस में 60 साल तक की महिलाओं ने उत्साहपूवर्क हिस्सा लिया। रन क्लब की फाउंडर पवीला बाली ने कहा कि महिलाएं सीमाएं नहीं, बल्कि बेडिय़ां तोडऩे में विश्वास रखती हैं। साथ ही कुछ भ्रम जो लोगों की सोच पर भारी होते हैं उनको अपने काम से हर दिन खत्म करने की ओर अग्रसर भी रहती हैं। जब साड़ी पहने हुए महिला की तस्वीर जहन में उतरती है तो बड़ी ही शालीन छवि बनती है।