
चंडीगढ़ का सबसे पॉश कहे जाने वाला इलाका सेक्टर 1 जहां पंजाब आर्म्ड पुलिस (PAP) के 82 बटालियन की GO मैस के गेट पर आजादी से पहले की चोरी हुई तोप 4 महीने बाद अब मिल गई है । इस मामले में 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जिसमे से एक व्यक्ति बटालियन का ही रसोइया है । बताया जा रहा है की यह तोप 3 फीट लंबी और 250 किलो के करीब की है। जिसे चोर कुछ दूरी तक एक्टिवा पर ले गए और इसे थोड़ी दुरी पर लेजाने के बाद वहां से आगे काट कर ले जाया गया।
विस्तृत जानकारी आपको हमारे न्यूज पेपर में मिलेगी ।