डॉ. तरूण प्रसाद 2023 05 20T132007.870

तीन दिवसीय दौरे में केंद्रीय नोडल अधिकारी ने मोरनी, रायपुररानी, पंचकूला व अन्य क्षेत्रों के कार्यों का किया निरीक्षण

चंडीगढ़ दिनभर

पंचकूला। शक्ति अभियान के केंद्रीय नोडल अधिकारी व वाणिज्य विभाग के निदेशक आलोक मालवीय की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 में जल शक्ति अभियान के तहत जिले में चल कार्यों की बैठक का आयोजन हुआ। मालवीय ने जल शक्ति अभियान के तहत चल रहे कार्यों की सराहना की और उन्हें बारिश आने से पहले रूफटॉप रेनहारवेस्टिंग सिस्टम अपडेट करने के निर्देश दिये। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी एवं पंचकूला की तकनीकी अधिकारी प्रियंका सिंह भी उपस्थित थी। जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने सभी विभागों द्वारा चल रहे कार्यो को बारी बार जल शक्ति अभियान के केंद्रीय नोडल अधिकारी व वाणिज्य विभाग के निदेशक और उपायुक्त को अवगत करवाया।

मालवीया ने पंचकूला जिला में चल रहे जल शक्ति अभियान के तहत कार्यों की मोरनी, रायपुररानी, पिंजौर व पंचकूला में दौरा कर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आज देश में 150 जिले जल तनाव को झेल रहे है। केंद्र सरकार का लक्ष्य है हर घर तक जल पहुंचाया जाये और जल तनाव से ग्रस्त क्षेत्रों को इस समस्या से मुक्त किया जाये। उन्होंने कहा कि मानसून आने वाला है। अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में रूफटॉप पर रेन वॉटर हारवेस्टिंग सिस्टम की सफाई करवाकर उनको अपडेट करवायें ताकि बारिश के पानी को बेहतर प्रयोग कर जिला को वॉटर स्ट्रेस से बाहर लाया जा सके। उन्होंने कहा कि मोरनी क्षेत्र में पानी के टैंकरों की सप्लाई खत्म करनेे के लिये जनस्वास्थ्य विभाग को बारिश के पानी का भंडारण कर और उसे पीने योग्य बनाकर मोरनी क्षेत्र में वॉटर सप्लाई के द्वारा ग्रामीण तक पहुचाया जा सके।

उन्होंने मोरनी तथा अन्य क्षेत्रों में चैक डैम, शॉकपिट बनाये ताकि जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रायपुररानी खंड में विभिन्न विभागों द्वारा निर्मित रेड वॉटर हारवेस्टिंग सिस्टम, अमृत सरोवर योजना के तहत बने तालाबों और पंचकूला अर्बन में हो रहे कार्यों का दौरा कर उनको चैक किया। उन्होंने जिला के अधिकारियों द्वारा किये गये कार्यों की सराहना भी की। श्री मालवीय ने सभी अधिकारियों को जल शक्ति अभियान के लिये जीयो टैगिंग का प्रयोग करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों का आगे भी समय समय पर निरीक्षण किया जायेागा ताकि किये जा रहे कार्य बेहतर साबित हो सके। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को अपने अपने कार्यों में तेजी लाने और अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर तय समय सीमा में जल शक्ति अभियान के तहत चल रहे कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिये।

डॉ सोनी ने जल शक्ति अभियान के केंद्रीय नोडल अधिकारी व वाणिज्य विभाग के निदेशक को आश्वासन दिलाया कि सभी कार्य संबंधित अधिकारियों द्वारा तय समय सीमा में पूरे कर लिये जायेंगे। बैठक में जल शक्ति अभियान पंचकूला के इंचार्ज व सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, पंचायती विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास राणा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, जिला वन अधिकारी बीएस राघव, सहायक टाउन कंटरी प्लानर अशोक कुमार, नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक प्रदीप कुमार, बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर, रायपुररानी परमनंदन, पिंजौर मारर्टीना महाजन, डीपीओ कालका आरू वशिष्ठ सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap