
चंडीगढ़ दिनभर. पंजाब में ज्यादातर सभी विभागों का सरकार द्वारा छठा पे-कमीशन लागू कर दिया है, लेकिन पनसप विभाग में अभी तक छठा पे-कमीशन लागू नहीं किया गया है। इससे गुस्साए रिटायर व मौजूदा कर्मचारी बीते शुक्रवार से सेक्टर-34 पनसप ऑफिस के बाहर कर्मचारी धरने पर बैठे हुए हैं। सीनियर असिस्टेंट रंजीत सिंह सहोता ने कहा कि उनकी एमडी और मैनेजमेंट के साथ मीटिंग थी लेकिन कोई हल नहीं निकला। जब तक मांगें पूरी नहीं होती, धरना जारी रहेगा। सहोता ने कहा कि मैनेजमेंट तो उनके साथ है लेकिन फैसला पंजाब सरकार को लेना है। सरकार आनाकानी कर रही है इसलिए मजबूरन उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है। जब तक पे-कमीशन लागू नहीं होता, वे धरने पर बैठे रहेंगे। कर्मचारियों ने अपनी मांगों संबंधी तख्तियां पकड़ी हुई थीं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।