
चंडीगढ़ दिनभर
सेक्टर-46 की मार्केट में नई डेकोरेटिव लाइटों को लगाने का काम शुरू किया गया है। इसकी शुरुआत निगम कमिश्नर आनंदिता मित्रा और पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने की। इस मौके पर एसई कृष्ण पाल, एक्सईन कुलदीप व टीम मौजूद रही। मार्केट वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान बलविंदर सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने निगम कमिश्नर और पार्षद का धन्यवाद किया। गाबी ने कहा कि सेक्टर-46 की मार्केट शहर की की पहली मार्केट होगी जहां डेकोरेटिव लाइट्स लगाई जा रही हैं। इन डेकोरेटिव लाइटों का 27 लाख का टेंडर लगा था। लाइटों के लगने से रात में मार्केट रोशनी से जगमगा जाएगी। इस दौरान सेक्टर-46 मार्केट के प्रधान बलविंदर, मंदिर के प्रधान जातिंदर भाटिया, मिनी मार्केट के प्रधान मोहन, बलविंदर मुलतानी, राजमीत कौर, कृष्ण अरोड़ा मुसाफिऱ, सुशील सोवत, डिम्पल चावला, राजेश विमल, विकास मोन व अन्य थे।