
स्टोर में डेडिकेटेड एप्पल पिकअप स्टेशन होगा, जो ग्राहकों के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करना आसान बनाएगा
चंडीगढ़ दिनभर
नई दिल्ली. मुंबई के बाद अब टिम ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रिटेल एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया है। एप्पल का दूसरे स्टोर का उद्घाटन 20 अप्रैल 2023 को दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में सीईओ टिम कुक ने किया।
स्टोर में एक डेडिकेटेड एप्पल पिकअप स्टेशन होगा जो ग्राहकों के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करना आसान बनाएगा। कंपनी ने बताया कि इंडिया में एप्पल स्टोर खोलने के पीछे का मकसद भारत में लोगों को अपने प्रोडक्ट सीधे तौर पर ग्राहकों बेचना, उनकी सर्विस और एसेसरीज उपलब्ध कराना है।

कैसा है दिल्ली का स्टोर
बता दें कि दिल्ली के पहले मुंबई में भारत का पहला एप्पल स्टोर 18 अप्रैल को खोला गया था। हालांकि, मुबंई के मुकाबले दिल्ली का स्टोर बेहद छोटा है। मुंबई का एप्पल स्टोर जहां 20,000 वर्ग फुट में फैला है तो वहीं साकेत स्थित स्टोर केवल 8400 वर्ग फुट में है। दिल्ली के साकेत स्थित सिटी वॉक मॉल से एप्पल स्टोर की कुछ तस्वीरें भी सामनआ आई थी जिसमें स्टोर का डिजाइन काफी यूनिक दिखाई दे रहा है।