
पंचकूला के गांव बूंगा में मिले अफीम के 128 पौधे, पुलिस ने खेत मालिक पर केस दर्ज किया
चंडीगढ़ दिनभर पंचकूला के गांव बूंगा के खेत में अफीम लगाई हुई थी, जिसकी सूचना मिलते ही नारकोटिक्स और पुलिस की ओर से रेड मारी गई। इस दौरान पुलिस को मौके से अफीम के 128 पौधे मिले। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम के पौधों को कब्जे में लेकर खेत के मालिक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, खेत मालिक फरार है। आरोपी की पहचान गांव बूंगा के रहने वाले दीपी के रूप में हुई। रामगढ़ चौकी इंचार्ज मनदीप ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव बूंगा में एक व्यक्ति ने अपने खेत में अफीम के पौधे उगाए हुए हैं। गुप्त तरीके से नारकोटिक्स की टीम ने पौधे की जांच की थी। इसके बाद पता चला कि यह अफीम के पौधे हैं। इसके बाद पुलिस की ओर से रेड की गई। खेत का मालिक दीपी फरार हो गया और पुलिस ने अफीम के 128 पौधे कब्जे में लिए। आरोपी दीपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि कब्जे में लिए गए अफीम के डोडे का वजन छह किलो 308 ग्राम है।
मोरनी-कालका में भी मिल चुकी है अफीम
हरियाणा में खेतों में अफीम उगाने का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी मोरनी और कालका में खेतों में अफीम लगाई हुई थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खेतों के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। अब यह तीसरा मामला है गांव बूंंगा का, जिसमें खेत का मालिक फरार है।