डॉ. तरूण प्रसाद 2023 06 05T125802.080

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हरियाणा के शेयर को देने से साफ इनकार कर दिया।

चंडीगढ़ दिनभर

चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणा की हिस्सेदारी को लेकर चंडीगढ़ में हुई मीटिंग में बात नहीं बन पाई। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हरियाणा के शेयर को देने से साफ इनकार कर दिया। पंजाब गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित की अध्यक्षता में एक घंटे चली मीटिंग में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने अपना पक्ष रखा, लेकिन पंजाब के सीएम ने सभी दलीलों को खारिज करते हुए हिस्सेदारी देने से मना कर दिया।

अब इसी मुद्दे को लेकर 3 जुलाई सुबह 11 बजे होगी अगली मीटिंग बुलाई गई है। मीटिंग के बाद पंजाब के CM मान ने कहा कि 1970 में बंसीलाल हरियाणा के CM थे। उन्होंने अपनी मर्जी से यूनिवर्सिटी से हिस्सा निकाल लिया और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से कॉलेज जोड़ लिए।

डॉ. तरूण प्रसाद 2023 06 05T125925.934

इस वक्त यूनिवर्सिटी को 40% फंड पंजाब दे रहा है। हिमाचल ने भी अपनी मर्जी से हिस्सेदारी छोड़ी। इसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने की गेम चली। मान ने 26 अगस्त 2008 की पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल की PM मनमोहन सिंह को लिखी चिट्‌ठी दिखाई। जिसमें उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने को लेकर किसी तरह का ऑब्जेक्शन न होने की बात कही थी। इसके बाद मैंने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी कि इसे सेंट्रल बॉडी न बनाएं।

फिर पंजाब विधानसभा में 30 जून 2022 को प्रस्ताव पास किया, जिसमें कहा कि केंद्र पंजाब यूनिवर्सिटी में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है लेकिन यह इंटरस्टेट बॉडी ही रहेगी। अगस्त 2022 में कांग्रेस की महिला विधायक हरियाणा विधानसभा में प्रस्ताव लेकर आए कि हरियाणा के कॉलेजों को पंजाब यूनिवर्सिटी से मान्यता दिलाई जाए। जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। मान ने कहा कि हमारी तरफ से इसको लेकर कोरी ना है।