Sector - 39

गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-39 सी में नई इमारत का उद्घाटन पांच अप्रैल को प्रशासक करेंगे

चंडीगढ़ दिनभर

गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-39 सी में नई इमारत का उद्घाटन पांच अप्रैल को प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित की ओर से किया जाएगा। इस संबंध मे चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से साफ-सफाई में लगा हुआ है। वहीं, सेक्टर-39 में सफाई व्यवस्था बदहाल है। घरों के आगे पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से घरों के अंदर काम तो किया गया है लेकिन मलबा नहीं उठाया गया है। सेक्टर-39 सी के रेजिडेंट जगतार सिंह ने बताया कि सैक्टर में करोड़ों रुपए की बिल्डिंग है अस्पताल के लिए डाक्टर भी है लेकिन कोई भी दवाइयां नहीं है। और ना ही यहां स्ट्रैचर-कुर्सियां हैं। संपर्क केंद्र में सीनियर सिटीजन के बैठने के लिए कोई भी बेंच तक नहीं हैं। क्रैच तो है लेकिन न पीने के पानी की व्यवस्था और कूलर लगा है लेकिन खराब है। सांसद किरण खेर ने काफी पहले यहां पानी का बूस्टर मंजूर करवाया था, फंड भी आ गया लेकिन पता नहीं क्यों फंड वापस ले लिया गया। कम्यूनिटी सेंटर में युवाओं के लिए बहुत अच्छी जिम तो है लेकिन उसे एक साल से ताला लगा हुआ है। सेक्टर में स्वीमिंग पूल तो है लेकिन वहां सेक्टर-39 सी वालों को ही दाखिला नहीं दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *