सीएम सुक्खू

चंडीगढ़

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापती के कुशल नेतृत्व में हिमाचल के मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू के चण्डीगढ़ पधारने पर भव्य स्वागत किया गया और हिमाचल महासभा द्वारा ट्राईसिटी में हिमाचल प्रदेश से सम्बन्धित भाईचारे के कल्याण और उत्थान के लिए समय-समय पर कि जा रहे कार्यों, जिनमें रक्तदान शिविर, पौधरोपण अभियान, क्षेत्रीय सांस्कृतिक रंगारग कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, मैडिकल शिविर, बैडमिन्टन टूर्नामैन्ट, धार्मिक अनुष्ठान इत्यादि से अवगत करवाया जिसे मुख्यमन्त्री ने बड़े ध्यानपूर्वक सुना और महासभा द्वारा हिमाचली संस्कृति को संजोए रखने तथा प्रचार-प्रसार के लिए दिए अतुलनीय योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की। संस्था के महासचिव भागीरथ शर्मा ने मुख्मन्त्री को चण्डीगढ़ में हिमाचल की बनती 7.19 फ़ीसदी की हिस्सेदारी के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की और हिमाचल महासभा की जायज़ माँगो के लिए माँगपत्र सौंपा जिसे सीएम सुक्खू ने ध्यानपूर्वक पढ़ा और सम्बन्धित विभाग से चर्चा कर अतिशीघ्र मूर्त रूप देने के लिए आश्वस्त किया।