
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल मोहाली ने पंजाब व अन्य राज्य की गैंगवार में शाामिल एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर की पहचान राहुल उर्फ आकाश निवासी फिरोजपुर के गांव नौरंग के लेली के रूप में हुई है। आरोपी के पास से पांच जिंदा कारतूस सहित एक 30 बोर की पिस्तौल भी बरामद की है। सेल ने आरोपी राहुल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गैंगस्टर राहुल के साथी सुख उर्फ सुभाष जो फिरोजपुर के गांव नौंरग के लेली का रहने है उसके खिलाफ भी केस दर्ज कर उसकी तालाश शुरू कर दी है। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ दोहरे हत्या, हत्या का प्रयास और आम्र्स एक्ट सहित कई अन्य अपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज है। स्टेट स्पैशल ऑपरेशन सेल के एआईजी अश्वनी कपूर ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गैंगस्टर बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है।
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल के इचार्ज इंस्पेक्टर मनफूल ङ्क्षसह की अगुवाई में एक स्पेशल टीम बनाई गई, और गैंगस्टर राहुल को गिरफ़्तार कर लिया। आरोपी राहुल से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी राहुल जमानत पर बाहर आया हुआ था और वह अन्य गैंग के सदस्यों को निशाना बनाने की फिराक में प्लानिंग रच रहा था इसके साथ इसका दूसरा साथी सुख भी साथ ही था। इन दोनों ने बड़ी साजिश को अंजाम देने की पूरी प्लानिंग बना ली थी। एआईजी कपूर ने कहा कि गैंगस्टर राहुल व उसके साथी ने अपने अन्य साथियों की मदद से साजिश को अंजाम देने के लिए हथियार भी मंगवा लिए थे। अब पुलिस फरार आरोपी सुख की तलाश कर रही है। जिसने इन्हें हथियार मुहैया करवाएं है उनकी भी तालाश की जा रही है।