क्या बांग्लादेश को हराते ही सेमीफाइनल में पहुंचेगी भारतीय टीम?

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का सफर अब तक बेहद शानदार रहा है. भारतीय टीम ने अब तक अपने तीनों मैच जीत लिए हैं और वो दूसरे नंबर पर काबिज़ है. आज भारतीय टीम को अपना चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है

भारत की मेजबानी में खेला जा रहा क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब तक दो बड़े उलटफेर के साथ अब बेहद रोमाचंक होता जा रहा है. सिर्फ श्रीलंका को छोड़कर सभी 9 टीमों ने जीत का खाता खोल लिया है. उलटफेर की शिकार हुई इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने और साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड्स ने करारी शिकस्त दी है.

भारतीय टीम ने अपने शुरुआती तीनों मैच जीत लिए हैं और वो दूसरे नंबर पर है.भारतीय टीम का चौथा मुकाबला आज (19 अक्टूबर) बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के मैदान पर खेलना है. भारतीय टीम यह मैच जीतते ही न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर फिर टॉप पर काबिज हो जाएगी और कीवी टीम के साथ सेमीफाइनल में एंट्री के बेहद करीब पहुंच जाएगी.

बांग्लादेश को हराने के बाद भारतीय टीम अगले 2 मुकाबले और जीत लेती है, तो फिर वो 6 जीत से 12 अंकों के साथ सेमीफाइनल का मजबूत दावा ठोक देगी. अगर सेमीफाइनल की एंट्री एकदम पक्की ही करनी है, तो भारतीय टीम को अगले 3 मैच हर हाल में जीतने होंगे. तब टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जाने से कोई नहीं रोक सकेगा.

भारतीय टीम को अपना चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेलने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने बाकी मैच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड, 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड, 2 नवंबर को मुंबई में श्रीलंका, 5 नवंबर को कोलकाता में साउथ अफ्रीका और 12 नवंबर को बेंगलुरु में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है. इसमें भारतीय टीम न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका से टक्कर मिल सकती है. बांग्लादेश और नीदरलैंड्स उलटफेर करने में माहिर हैं. ऐसे में भारतीय टीम को इनसे भी सतर्क रहना होगा.

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप का सफर

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (भारतीय टीम 6 विकेट से जीती)
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली (भारतीय टीम 8 विकेट से जीती)
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद (भारतीय टीम 7 विकेट से जीती मैच)
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap