
सीआरपीएफ के 29 और सीआईएसएफ के 23 जवानों ने किया रक्तदान
जेके बत्ता. चंडीगढ़
13वीं वाहिनी सीआरपीएफ की ओर से विश्व रक्तदान दिवस का आयोजन सेक्टर 43 स्थित कैंपस में किया गया। सीआरपीएफ के 29 कार्मिकों तथा सीआईएसएफ के 23 कार्मिकों को मिलाकर 52 कार्मिकों ने रक्तदान किया।इस मौके पर महिला अधिकारियों ने भी रक्तदान किया।
13वीं वाहिनी की कमांडेंट सीसीडी कमल सिसोदिया ने संदेश दिया गया कि रक्तदान एक महादान है और इस महान कार्य द्वारा हम दूसरों के जीवन की रक्षा करते हैं।
कमल ने समस्त कार्मिकों को रक्तदान के प्रति जागरूकता दिलाते हुए उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया गया। रक्तदान के साथ साथ नशा मुक्ति एवं अन्य सामाजिक महत्वपूर्ण विषयों पर भी सिसोदिया द्वारा लोगों को प्रेरित करते हुए एवं अधिक से अधिक संख्या में सुरक्षा बलों में भर्ती होकर देश की रक्षा में अपना योगदान देने की प्रेरणा भी दी गई। नशे आदि के कुछ क्षण के मजे के मोह को
दरकिनार कर युवाओं को देश सेवा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिए जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सकें।
इस अवसर पर सब ने मिलकर रक्तदान करने की शपथ भी ली। कार्यक्रम के आयोजन में 13वीं बटालियन के समस्त कार्मिकों एवं वाहिनी में पदस्थ महिला डॉक्टर काव्या ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।