
4 आरोपी युवक से मोबाइल छीनकर हुए थे फरार
आईटी पार्क थाना पुलिस ने बापूधाम कॉलोनी के युवक से मोबाइल स्नैचिंग मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें से 2 आरोपियों पर पहले से ही 15 केस दर्ज हैं। आरोपियों की पहचान न्यू इंदिरा कॉलोनी के निवासी 26 वर्षीय आदेश, 24 वर्षीय राहुल उफऱ् पापड़, 21 वर्षीय काकू , 27 वर्षीय आमिर खान के रूप में हुई। आईटीपार्क थाना प्रभारी रोहताश यादव ने कहा कि एक मार्च को स्नैचिंग मामले में मुकदमा दर्ज किया था 7 आरोपियों की गिरफ्तार के एक सैमसंग का 13 मोबाइल और 220 कैश जब्त कर लिया हैं।
आपको बता दे शिकायतर्कर्ता की पहचान 24 वर्षीय सहजाद खान के रूप में हुई। सहजाद बापूधाम कॉलोनी में रहता है।
वह मोटर मार्किट मनीमाजरा में मकैनिक का काम करता हैं, 28 फरवरी की रात 10 बजे वह मोटर मार्किट से अपने घर जा रहा था. अचानक 4 युवक आये और उसका मोबाइल, पर्स में से 220 रूपए कैश छीन और मारपीट कर भाग गए।