Untitled design

चंडीगढ़ दिनभर :
Punjab Head Constable Murder case:बरनाला में पंजाब पुलिस हेड कांस्टेबल दर्शन सिंह की हत्या के सभी आरोपियों को पुलिस ने भिड़ंत के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 1 पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए.बरनाला में हेड कांस्टेबल दर्शन सिंह की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिल गयी. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर यह पोस्ट कर बताया, पंजाब पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के दृष्टिकोण के अनुसार पंजाब को सुरक्षित बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि हेड कांस्टेबल दर्शन सिंह की हत्या में शामिल सभी 4 आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिनमे से एक आरोपी को गोली लगने से वो घायल हुआ है. आरोपियों के पास से पुलिस को 1 पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
यह घटना 22 अक्टूबर रविवार देर रात की है. बरनाला के एक रेस्तरां में बकाया बिल को लेकर वहां खाना खाने आए चार कबड्डी खिलाड़ियों का रेस्तरां कर्मचारियों से विवाद हो गया था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद हेड कांस्टेबल दर्शन सिंह और अन्य पुलिसकर्मी जब आरोपियों को थाने ले जाने के लिए गाड़ी में बैठाने लगे तो उन्होंने पुलिस पर हमला बोल दिया. उनके हमले में हेड कांस्टेबल दर्शन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनको प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हेड कांस्टेबल दर्शन सिंह की मौत पर दुख जताते हुए उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को इसके अलावा एचडीएफसी बैंक से भी 1 करोड़ रुपये अलग से दिए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap