
सांसद किरण खेर ने किया शिलान्यास
गांव बहलाना की फिरनी रोड और गलियों के विकास पर 1.17 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इन विकास कार्यों के शिलान्यास के लिए सांसद किरण खेर रविवार को गांव बहलाना पहुंचीं। इस मौके पर मेयर अनूप गुप्ता, चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद, एरिया काउंसिलर गुरचरण सिंह काला और नॉमिनेटेड काउंसिलर नरेश पंचाल समेत कई स्थानीय नेता मौजूद थे।
सांसद ने कहा कि गांवों के विकास कार्यों के अपने वादों को भाजपा पूरी तरह निभा रही है। उन्होंने कहा कि गांव की मौजूदा सीवर, स्टॉर्म और वाटर पाइप लाइन को मजबूत करने पर करीब पौने दो करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। मेयर अनूप गुप्ता ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 13 गांवों को प्रशासन ने दिसंबर 2018 में नगर निगम में शामिल कर दिया था। इन सभी गांवों में विकास कार्यों पर करीब 50 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं। अब पेवर ब्लॉक्स पर करीब 17 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इन सभ गांवों को शहर की 24 घंटे वाटर सप्लाई परियोजना में भी शामिल करवाया गया है। इससे पहले किरण खेर के दौरे का पता चलने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके दीप कॉ पलैक्स में दिए बयान के विरोध में एयरपोर्ट लाइट पॉइंट पर काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि किरण खेर ने कहा था कि इतना काम करवाने के बाद भी अगर लोग भाजपा को वोट न दें तो उन्हें छित्तर मारने चाहिए।