
स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की
चंडीगढ़ दिनभर
किशनगढ़ स्थित एक होटल में युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार होटल कैमरोन इन में 8 मार्च की शाम को बड़माजरा निवासी 26 वर्षीय आशीष नामक व्यक्ति ने 203 नंबर कमरा बुक किया था। मृतक युवती की पहचान 19 वर्षीय अलीना नेपाली के रूप में हुई है। शुक्रवार सुबह युवती के शव मिलने से होटल में हंडकंप मच गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी उदयपाल सिंह, थाना प्रभारी रोहताश यादव, थाना प्रभारी जसपाल ङ्क्षसह टीम समेत मौके पर पहुंचे हुए हैं। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पुलिस जांच में जुट गई है। होटल के मैनेजर ने आज सुबह सफाईकर्मी महिला को रूम में शव के पड़े होने की सूचना पुलिस को देने का कहा।