डॉ. तरूण प्रसाद 2023 08 02T113320.748

बड़ी जमीन गिरने से 40 मीटर लंबी बड़ी सड़क ध्वस्त हो गयी। यह सोलन जिले के परवाणू नामक स्थान पर हुआ, जो हिमाचल प्रदेश में है।

चंडीगढ़ दिनभर

चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर चक्की मोड के पास सड़क का ज्यादातर हिस्सा ढह गया। वहीं दूसरी ओर सड़क पर भारी मात्रा में भूस्खलन हो गया है। जिससे देर रात 02:45 बजे से वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लगा है। सोलन पुलिस की ओर से वाहनों को वैकल्पिक मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है।

इसी के साथ वाहन चालकों के लिए रुट प्लान भी डाला गया है ताकि वह आसानी से आवाजाही की जा सके। शिमला की ओर आने वाली दूध, ब्रेड समेत अन्य गाड़ियां अभी तक नहीं पहुंची है। वहीं वैकल्पिक मार्ग धर्मपुर-कसौली-परवाणू संकरा होने से जाम की समस्या बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap