
यूपी के वोटर्स को लुभा रही सरकार, चुनाव में मिल सकता है लाभ
लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है। भाजपा सरकार हैट्रिक करने में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं करना चाहती। इसलिए उत्तर प्रदेश में निवेश व रोजगार का प्रचार अन्य राज्यों में भी किया जा रहा है। ऐसा कर वे अन्य राज्यों में रह रहे अपने वोटर्स को लुभाने में लगे हैं। चंडीगढ़ की बात करे तो यहां उत्तरप्रदेश के हजारों वोटर हैं, जो लोकसभा चुनावों के नतीजों को बदलने में अहम भूमिका निभाने का काम करते हैं। इससे यूपी की योगी सरकार भी भलीभांति परिचित है। उसके मद्देनजर यूपी सरकार ने चंडीगढ़ मे अपनी उपलब्धियों और विकास कार्यों का बखान करना शुरू कर दिया है। यूपी की योगी सरकार ने अपने वोट बैंक को और मजबूत करने के इरादे से स्मार्ट साईकिल स्टैंड पर अपने देश में हुए विकास कार्यों को गिनवाया है। विज्ञापन में रिकॉर्ड निवेश , रिकार्ड रोजग़ार की बात कह 33.50 लाख करोड़ का निवेश व 93 लाख रोजग़ार देने की बात कही है। यूपी में हो रहे विकास कार्य और निवेश का प्रचार चंडीगढ़ में करना एक चुनावी हथकंडा है। लोकसभा चुनाव मे युवाओं को रोजगार मिलना अहम मुद्दा रहता है। इसी पर यूपी की योगी सरकार लोकसभा चुनाव लडऩा चाहती है। यूपी के वोटर्स का कहना है कि रोजगार न मिलने के चलते उन्हें घर छोड़ दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है।
रोजगार नहीं मिला तो आए थे
कंट्रक्शन वर्कर लेबर यूनियन के प्रधान रामपाल ने बताया कि शहर में 50 हजार से ज्यादा लोग यूपी के रहते हैं। इनमें से 15 हजार वोटर हैं। रोजगार की तलाश मे ज्यादातर लोग यूपी को छोड़ चंडीगढ़ में आकर बसे थे। अब यूपी की योगी सरकार निवेशकों को प्रोत्साहित कर रही है कि वे अपने घर पर ही आकर काम धंधा करें। जानकारी के अनुसार पहले के मुकाबले अब कम ही लोग यूपी छोड़ दूसरे राज्यों में काम की तलाश में जा रहे हैं।