Untitled design 21

-सेक्टर ऑफिसर व पेट्रोलिंग पार्टी के साथ आपसी समन्वय मीटिंग
-लोकसभा चुनाव को लेकर धारा 144 लागू, उल्लंघना करनें होगी तुरन्त सख्त एक्शन
-कोई रेस्ट्रोंरेट, शराब के ठेके, 25.05.2024 की शाम तक रहेंगें बंद

पंचकूला: पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक नें लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पुलिस अधिकारियो व सेक्टर आफिसरो के साथ मीटिंग आयोजित करके निर्देश देते हुए कहा कि सबसे अहम डयूटी चुनाव डयूटी है औऱ इसको लेकर हमें अलर्ट व सावधान रहनें की आवश्यकता है
पुलिस उपायुक्त नें पुलिस अधिकारियो के साथ मीटिंग आयोजित करते हुए कहा कि सभी थाना प्रभारी अपनें अपनें अधीन क्षेत्र में मतदान केन्द्रो पर तैनात पुलिस कर्मचारियो के लिए डयूटी स्थान पर ही खाना पीनें व रहनें की व्यवस्था करनें हेतु आदेश दिए गये ताकि पुलिस कर्मचारी खानें पीनें के लिए इधर उधर ना रहे ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया सभी प्रबंधक थाना अपनें अपनें अधीन क्षेत्र में लगातार गश्त करेंगें और हर बूथ पर कडी निगरानी व सेक्टर आफिसर के साथ लगातार तालमेल बनाकर रखेंगें । आपसी तालमेंल से हर प्रकार की गतिविधि को अच्छे से सुलझाया जा सकता है ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर के दायरे में किसी भी पार्टी का टैंट, मतदान केन्द्र करते से मोबाइल फोन, कोई भी ट्रैफिक वाहन नही खडा होगा । इसको लेकर सभी थाना प्रभारियो को कडे शब्दो में निर्देश देते हुए कहा कि अगर इस सबंध में किसी भी प्रबंधक थाना व अन्य कर्मचारी की लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जायेगा ।

धारा 144 की उल्लंघना करनें पर होगी तुरन्त कार्रवाई

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक नें 22.05.2024 से 25.05.2024 शाम 6 बजे तक दण्ड प्रक्रिया सहिंता के तहत धारा 144 लागू की गई है । पुलिस उपायुक्त नें धारा 144 लागू करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में कोई शराब की दुकानें ठेके, होटल रेस्ट्रोंट, क्लब खुले नही रहेंगें । इसके अलावा पांच या पांच से अधिक व्यक्तियो को इक्टठा होने पर पाबंदी की गई है । इसके पुलिस उपायुक्त नें बताया कि सभी थाना प्रभारी अपनें अपनें एरिया में शराब के ठेक इत्यादि को उचित प्रकार से चेक करेंगे अगर कोई किसी प्रकार से ठेका इत्यादि खुला पाया गया तो तुरन्त एक्शन लें।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें लघु सचिवालय सेक्टर 01 में सभी पेट्रोलिंग आफिसर, सेक्टर आफिसरो के साथ मीटिंग लेकर चुनाव को लेकर निर्दश दिए गये ।
मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात मुकेश कुमार, एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन, एसीपी कालका जोगिन्द्र शर्मा, एसीपी सुरेन्द्र कुमार, एसीपी रमेश कुमार गुलिया , एसीपी हरविन्द्र सिंह तथा अन्य पेट्रोलिंग आफिसर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap