
षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी की सदस्यता की गई रद्द: दिव्यांशु बुद्धिराजा
चंडीगढ़ दिनभर
संसद में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बोलने न देने के विरोध में हरियाणा यूथ कांग्रेस ने पोस्ट कार्ड अभियान की शुरूआत की है। पोस्टकार्ड के जरिये यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मोदी और अडानी के संबंध में पूछा है। यूथ कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार संसद में मनमानी कर रही है। राहुल गांधी को बोलने से पहले ही माइक बंद कर दिया है। हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि केंद्र सरकार की मनमानी के खिलाफ पोस्टकार्ड अभियान की शुरूआत की गई है।
देश और प्रदेश का हर नागरिक भाजपा सरकार से मोदी और अडानी के संबंध में जबाव मांगेंगा। षड्यंत्र के तहत कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता रद की गई है। उसके विरोध में पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया है। पोस्टकार्ड के जरिये आम आदमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राहुल गांधी की सदस्यता रद करने और अडानी के संबंध में पूछेगा। दिव्यांशु बुद्धिराजा ने मांग कि जिस तरह से षड्यंत्र के तहत उनके नेता की सदस्यता रद की गई है, उसको लेकर पीएम को देश की जनता और राहुल गांधी से माफी मांगनी चाहिए। प्रदेश में सोमवार से पोस्टकार्ड अभियान की शुरूआत हो चुकी है। हर प्रदेशवासी प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखकर उनसे अडानी की बढ़ी सपंत्ति और उन्हें मिले ठेकों के बारे में पूछेगा।