
इंटरनेशनल शूटर, ओलंपियन एवं अर्जुन अवॉर्डी अंजुम मोदगिल को आशीर्वाद देते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष।
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा महाजनसंपर्क अभियान के तहत आज चंडीगढ़ में हैं। नड्डा ने चंडीगढ़ की इंटरनेशनल शूटर, ओलंपियन एवं अर्जुन अवॉर्डी अंजुम मोदगिल के घर जाकर उन्हें आशीर्वाद दिया और परिवार से मुलाकात की। जेपी नड्डा ने कहा कि अंजुम जैसे खिलाड़ी जूनियर खिलाड़ियों के लिए आदर्श हैं। उन्हें रोल मॉडल की तरह अन्य खिलाड़ियों को बेहतर खेल के लिए प्रेरित करना चाहिए।
इससे जूनियर खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचकर देश सेवा कर ओलिंपिक में पदक हासिल कर देश का सम्मान बढ़ा सकेंगे। नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने बीते 9 साल में स्पोर्ट्स पॉलिसी में काफी बदलाव किए हैं। इसके तहत स्पोर्ट्स के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया गया है, ताकि खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें।