MAAN

फसल का नुकसान 75 प्रतिशत से अधिक होता है तो सरकार 15,000 प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देगी

चंडीगढ़ दिनभर राज्य के किसानों को बड़ी राहत देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फसलों को नुकसान होने पर मुआवजे में 25 प्रतिशत वृद्धि का ऐलान किया है। बेमौसम बारिश के चलते फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आज सीएम मान ने मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा और पटियाला के गांवों का तूफानी दौरा किया। जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि अगर फसल का नुकसान 75 प्रतिशत से अधिक होता है तो सरकार किसानों को 15,000 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देगी।

मान ने कहा कि यदि नुकसान 33 से 75 प्रतिशत तक होता है, तो किसानों को 6750 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा। भगवंत मान ने कहा कि मजदूरों को 10 प्रतिशत मुआवजा दिया जाएगा, जिससे उनको कोई वित्तीय मुश्किल पेश न आए। उन्होंने कहा कि पूरे मकान के नुकसान के मुआवजे के तौर पर 95100 रुपए दिए जाएंगे, जबकि घरों के मामूली नुकसान के लिए 5200 रुपए दिए जाएंगे। प्राकृतिक आपदा से किसानों को बचाने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार फसल बीमा योजना लाएगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ऐलान की गई फसल बीमा योजना केवल कागजों तक ही सीमित रह गई थी, परन्तु राज्य सरकार की योजना से किसानों को असली राहत मिलेगी। उन्होंने अफसोस प्रकट किया कि आज-कल 20 मिनट की ओलावृष्टि किसानों के चेहरों पर मुसीबत ला देती है, परन्तु यह योजना किसानों के हितों की रक्षा करेगी। भगवंत मान ने किसानों को आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार इस मुश्किल घड़ी में किसानों के साथ है और उनके कल्याण के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।