RMIT University

डीएमईआर के बिना चल रहा आरआईएमटी, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री को दी गई इस मामले की शिकायत

अरविंद बाजपेयी, चंडीगढ़
मंडी गोबिंदगढ़ (पंजाब) में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का भविष्य खतरे में पड़ सकता है। मामला है आरआईएमटी यूनिवर्सिटी का। इस यूनिवर्सिटी पर आरोप है कि यहां बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स की डिग्री किसी समय भी चैलेंज हो सकती है और विवादों मे पड़ सकती है। वजह है कि यूनिवर्सिटी के पास इस कोर्स को शुरू करने से पहले जो सबसे पहले डॉयरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की एनओसी और एसेंसिएलेटी सर्टिफिकेट की जरूरत होती है, वह उनके पास नहीं है।
हालांकि प्रिंसिपल स्वराज मैथ्यू का दावा है कि उनके पास कोर्स चलाने के संबंध में सभी सर्टिफिकेट मौजूद है, जब इसी बेसिक सर्टिफिकेट के बारे में पूछा जाता है तो टालमटोल कर मामला टाला जाता है। दिखाया कुछ नहीं जाता। हमारी तो स्टूडेंट के परिजनों से अपील है कि तुरंत कॉलेज से इस सर्टिफिकेट के बारे में पूछे, उन्हें कहें कि दिखाए कि क्या ये सर्टिफिकेट है। अगर है तो ठीक, नहीं है, तो आपके बच्चों का भविष्य खतरे मे है और फैसला आपको लेना है। पंजाब की भगवंत मान सरकार के पास या तो इसकी जानकारी नहीं है,या फिर जानबूझकर इसको नजरअंदाज किया जा रहा है। इस मामले की जानकारी मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर डॉक्टर बलबीर सिंह को दे दी गई है। इस मामले में उनहोंने मामले की जांच करवाने को कहा है। अगर सर्टिफिकेट नहीं है तो बच्चो के भविष्य को लेकर कोई भी ढील नहीं बरती जाएगी। बच्चों को चाहे किसी दूसरी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री दिलवाई जाए पर उनका साल खराब नहीं होने दिया जाएगा। बता दे कि कॉलेज के पास मेडिकल में बीएससी नर्सिंग के लिए आईएनसी यानि इंडियन नर्सिंग कौंसिल और पीएनआरसी यानि पंजाब नर्सिंग रजिस्ट्रेशन कौंसिल की अप्रूवल मौजूद है।
इन दोनों अप्रूवल से पहले यानि कोर्स को शुरू करने से पहले डॉयरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की एनओसी और एनसेंसिएलेटी सर्टिफिकेट, पंजाब गवर्नमेंट से लेना जरूरी होता है। इसके माध्यम से ही सरकार तय करती है कि उन्हें इस नर्सिंग कोर्स के लिए कोई आपत्ति है या नहीं। इस मामले में मेडिकल एजूकेशन भवन मोहाली के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि डायरेक्टोरेट आफ मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च की एनओसी किसी भी नर्सिंग कालेज को शुरू करने के पहले लेना आवश्यक होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap