CYCLE

अंतर्राष्ट्रीय स्तर के रूट पर हो रहा है राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन

पंचकूला । 19वीं राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकलिंग प्रतियोगिता का हरियाणा के पंचकूला जिला के मोरनी की पहाडिय़ों में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा राज्य साइकलिंग संघ द्वारा किया जा रहा है। हरियाणा राज्य साइक्लिंग संघ के राज्य मंत्री व हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह है जिनका इस प्रतियोगिता के आयोजन में अहम योगदान है। इसका एशियन साइकलिंग के महासचिव ओंकार सिंह ने झंडी दिखाकर किया।
एशियन साइकिलिंग महासंघ के महासचिव ओंकार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि यह रुट एशिया के लेवल है और राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह का रुट मिलना खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने का काम करेगा। इससे एशिया व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे खिलाडी पदक लाने का काम करेंगे। हरियाणा ने रोड की तो अनेक प्रतियोगिताएं अच्छे ढंग से करवाई है। रूट व व्यवस्थाओं को देखकर लगता है यह एक अनोखा आयोजन होगा और आने वाले समय में एशिया की प्रतियोगिता भी इस रूट पर हो सकती है। प्रतियोगिता में 28 राज्य व यूनिट के लगभग 550 पुरुष व महिला खिलाडी अपना जोहर दिखा रहे हैं। रोड की अनेक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं बखूबी अनोखा आयोजन पर चुके है।
माउंटेन बाइक प्रतियोगिता के लिए महाराष्ट, पंजाब केरला उत्तराखंड आयोजन में भूमिका अदा कर चुका है इस प्रतियोगिता का आयोजन के लिए पहाडिय़ां कच्चे रास्ते तथा ऊबड खाबड़ रास्ता होना चाहिए। जो मोरनी की पहाडिय़ों में देखने को मिला इतना ही नहीं देश का जो सबसे अनोखा माउंटेन बाइक का रास्ता भी इसे कहा जा सकता है। प्रतियोगिता मे अंतरराष्ट्रीय खिलाडी अपना जलवा दिखाने के लिए पहुंचे है जिसमें हिमाचल से सीमेन, देवेंद्र, मणिपुर से अडोनिक, आर्मी से कमलेश राणा, महिलाओं में महाराष्ट्र प्रणिका सुमन, जूनियर वर्ग मे ज डोगरा चंडीगढ़ से, रार्लिका द्रवडे महाराष्ट्र से सहित अनेक अंतरराष्ट्रीय खिलाडी इस प्रतियोगिता में जलवा दिखाने के लिए पहुंचे हुए।
भारतीय साइकलिंग महासंघ के महासचिव मनिंद्रपाल सिंह, आयोजक व हरियाणा राज्य साइकलिंग संघ के महासचिव नीरज तंवर, भारतीय साइकलिंग महासंघ के चीफ कमिशियर पैनाकी,आर के गुप्ता,दत्तातरे, विनय सिंह, अनुउंसर तमन्ना, धर्मेंद्र, जोगेंद्र कहलो, बलबीर, जगदीश असीजा, सुनील पुनिया, देवेंद्र सिंह ,संजय ,सुनील, अजहर,परवीन, सहित सैकड़ों खिलाडी व खेल
प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap