चंडीगढ़ दिनभर: जब से किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच का एलान किया है उसके बाद से पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। अंबाला पुलिस द्वारा शंभू बॉर्डर पर डिवाइडर ब्लॉक पहुंचाने का काम कई दिनों से चल रहा है। सुरक्षा के लिहाज से रेत की बोरियां लगाकर सुरक्षा बल तैनात है। कई दिनों से मॉक ड्रिल भी की जा रही है। किसान आंदोलन के लिए हरियाणा प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। पुलिस ने अंबाला पटियाला-लुधियाना जाने वाला मार्ग पहले ही बंद कर दिया है, इस ओर जाने वाले वाहनों को चंडीगढ़ की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है। अंबाला के शहजादपुर में किसान आंदोलन को लेकर आर्म्ड फोर्स की टुकड़ी भी तैनात की गयी है। कई दिनों से पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर इसकी तैयारी चल रही है। बॉर्डर पर पुलिस ने डिवाइडर ब्लॉक और बैरिकेड पहुंचा दिए हैं।

अंबाला-राजपुरा रोड पर देवीनगर के पास सर्विस रोड को डिवाइडर ब्लॉक से बंद कर दिया है। शंभू बॉर्डर की तरफ से देवीनगर में जाने के लिए अंडरपास के नीचे से जाना पड़ता है, मगर यहां अंडरपास के पास तीन से चार लेयर में डिवाइडर ब्लॉक लगा दिए हैं। इससे लोगों को राजमार्ग से होकर गुजरना पड़ रहा है, हालांकि अभी अंबाला-राजपुरा राजमार्ग बंद कर दिया है।

बड़े ट्रकों की सहायता से शंभू बॉर्डर पर डिवाइडर ब्लॉक पहुंचाए हैं और यहां से क्रेन की मदद से इन डिवाइडर ब्लॉक को दूसरी जगहों पर ले जाया गया है। वहीं, पुलिस जवान ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए टोल प्लाजा के पास तैनात किए हैं, जिससे कि लोगों को आवाजाही में कोई दिक्कत न आए।

गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह ने अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच का एलान किया हुआ है। यूनियन नेता किसानों को इसके लिए कई दिनों से गांव-गांव में जाकर अपील भी कर रहे हैं। पहले हुए अपने प्रदर्शन में किसान अंबाला से निकलकर दिल्ली पहुंच गए थे। मगर अब प्रशासन ने किसान आंदोलन को देखते हुए अपनी तैयारी की है। शहर के पुलिस लाइन में भी कई दिनों से मॉक ड्रिल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap