Untitled design 1

 

चंडीगढ़ दिनभर : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका मिलने की खबर आ रही है बसपा ने साफ कर दिया है की वो पंजाब में अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे । शिरोमणि अकाली दल की बड़ी साझेदार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उससे नाता तोड़ लिया है।

खबर यह भी है कि बसपा आला कमान ने वर्करों को अकाली दल के नेताओं से दूरी बनाने के आदेश दे दिए है। साथ ही अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। चंडीगढ़ में हुई बसपा की मीटिंग में इस मुद्दे पर गहन विचार विमर्श हुआ। इसमें बसपा कमेटी के बड़े मैंबरों ने हिस्सा लिया।

मीटिंग में बसपा के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर पंजाब, चंडीगढ़ हरियाणा इंचार्ज रणधीर सिंह बैनीपाल मुख्य रूप से मौजूद रहे। काफी घंटे तक चली मीटिंग में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि शिअद बसपा को लगातार नजरअंदाज करते हुए भारतीय जनता पार्टी से गठजोड़ कर रही है, ऐसे में अब एक साथ रहने का कोई सवाल नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap