
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। रूस में खेली गई मॉस्को स्टार्स इंटरनेशनल वुशू में शहर की दो लड़कियों ने देश की झोली में दो गोल्ड डाले हैं। दोनों पदक विजेता खिलाड़ी हिमांशी मलिक और कोमल सेक्टर-27 स्थित श्री अरबिंदो स्कूल ऑफ इंटीग्रल एजुकेशन की छात्राएं हैं हिमांशी ने 60 किलोग्राम वर्ग व कोमल ने 52 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदकों पर कब्ज़ा जमाया। जब खिलाड़ी मेडल जीतते हैं तो सब तरफ खुशी का माहौल होता है। ऐसा ही नजारा कुछ चण्डीगढ़ में देखने को मिला। ढोल-नगाड़े बजाकर हिमांशी और कोमल का अरबिंदो स्कूल और स्पाइडर कॉम्बैट स्पोर्ट्स अकैडमी की तरफ से भव्य स्वागत किया गया। खिलाडिय़ों को फूलमालाओं से लाद दिया गया व केक काटकर उनका मुंह मीठा करवा कर बधाई देते हुए खुशी का इजहार भी किया गया विजेताओं को अकेडमी डायरेक्टर अरुणा मलिक, स्कूल के प्रशासक पल्लव विक्रांत, अंजू मोदगिल, संजय मलिक, सचिन, सपना व रवि दत्त ने पुरस्कृत भी किया।