
- हाउस मीटिंग की शुरुआत भी नारियल फोड़कर ही करें मेयर: प्रेम लता
- तुगलकी फरमान जारी करने बंद न किए तो शहरभर में पोस्टर लगवाने की दी चेतावनी
चंडीगढ़ दिनभर
शहर में किसी भी वार्ड में विकास कार्यों का उद्घाटन हो इसकी जानकारी मुझे होनी चाहिए। यह आदेश मेयर अनूप गुप्ता ने अधिकारियों को पिछले दिनों दिए थे। पार्षदों ने मेयर के इन आदेशों को तुगलकी फरमान बताया और विरोध शुरू कर दिया है।
आम आदमी पार्टी की वार्ड नंबर 23 की पार्षद प्रेम लता ने इसका खुलकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस बार वे हाउस मीटिंग में नारियल लेकर पहुंचेंगी ताकि मेयर साहब नारियर फोड़कर ही मीटिंग की शुरुआत करें। प्रेम लता ने कहा कि जब विकास कार्यों के लिए हम हाउस में आवाज उठाते हैं तो मेयर साहब उस पर सौ सवाल उठाते हैं। जब काम सिर चढ़ जाते हैं तो नारियल फोडऩे खुद पहुंच जाते हैं। अगर उन्हें नारियर फोडऩे और अपना नाम लिखवाने का इतना ही शौक है तो मीटिंग की शुरुआत नारियल फोडऩे से होने का भी फरमान जारी कर दें।