
गैंगस्टर जरनैल सिंह की हत्या का मामला
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर में बीते दिनों गांव सठियाला में कत्ल किए गए गैंगस्टर जरनैल सिंह मामले में पुलिस ने बंबीहा गैंग के 10 शूटरों को आइडेंटिफाई कर लिया गया है। मंगलवार को पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने 10 शूटरों की तस्वीर अपने ट्वीटर पर वायरल की है। डीजीपी ने कहा कि इन आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह मुन, बलविंदर सिंह डोनी, गगनदीप सिंह डाडी, जोबनजीत सिंह बिल्ला, गुरवीर सिंह, जोबन, गुरमेज सिंह, मनजीत माहल के तौर पर हुई है। दो अज्ञात भी हैं। डीजीपी ने कहा कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने मामले के पीछे की कहानी को सुलझा लिया है। जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे। शुरुआती जांच में पता चला था कि जरनैल सिंह पर करीब 24 राउंड फायर किए गए, जिससे उसकी मौत हो गई।
आरोपियों ने तब तक गोलियां बरसाना बंद नहीं किया, जब तक मौत नहीं हो गई। अगले ही दिन बंबीहा ग्रुप ने फेसबुक पर पोस्ट डाल हत्या की जिम्मेदारी ली थी। गौरतलब है कि अमृतसर में 24 मई को गैंगस्टर जरनैल सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। गांव सठियाला में गोपी घनशाम पुरिया ग्रुप से जुड़े बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने क लिए स्विफ्ट कार में आए थे। वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे। वारदात के समय जरनैल सिंह अपने गांव में अपने घर पर ही था। यह वारदात पास सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।