नुक्कड़ ढ़ाबे

दो दिन पहले पुलिस ने करवाया था राजीनामा

सैक्टर-22 नुक्कड़ ढ़ाबे के मालिक जोगिदंर सिंह पर उसकी पत्नी मंजू ने मारपीट के आरोप लगाए हैं। इसकी शिकायत मंजू ने सैक्टर-22 पुलिस चौकी को दी है। घायल मंजू सेक्टर-16 अस्पताल में भर्ती है। वहीं सेक्टर-22 चौकी इंचार्ज सुरेंद्र ने कहा कि मामले में केस दर्ज किया जा रहा है। पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी मंजू और उसके पति में मारपीट हुई थी और मामला पुलिस में पहुंचा था। लेकिन दोनों में समझौता करवा दिया गया था।

शुक्रवार को दोनों में फिर मारपीट हुई। पति ने पत्नी के सिर पर फ्राइपेन से कई वार किए जिसमें उसके सिर पर पैर, गर्दन और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। गंभीर हालत में उसे सेक्टर-16 में भर्ती करवाया गया। पीडि़ता ने कहा कि उसका पति उससे रोजाना मारपीट करता है, उसके दोनों बच्चे उसी का साथ देते हैं, जबकि सेक्टर-22 चौकी पुलिस ने दो दिन पहले ही राजीनामा करवाया था।
वहीं नुक्कड ढाबे के मालिक जोगिंदर सिंह से बात करनी चाही तो बेटे पंकज ने फोन उठाया और कहा कि पति-पत्नी का झगड़ा है। जब से मेरी बहन मनीषा की मौत हुई है तब से मां डिप्रेशन में चली गई। रोज लड़ाई करती है और 5 करोड़ की मांग करती है।
इससे पहले मां ने पापा के चाकू मारा था। बचाव में पिता ने मारा। उसकी मां का साइक्रेटिक का ईलाज चल रहा है।