Untitled design 17

बच्चों में फ़ैल रही रहस्यमयी बीमारी

दिल्ली : एक बार फिर से चीन के वुहान शहर से एक नई महामारी के फैलने के आसार नजर आ रहे हैं. जैसा की पहले भी कोरोना महामारी की शुरुआत चीन से हुई थी और फिर धीरे-धीरे उसने पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले लिया था.
कोरोना से हुई बर्बादी देखने के बाद अब चीन के लोग इस नयी महामारी से और भी ज्यादा भी डरने लगे हैं. इस बीमारी की शुरुआत भी कोविड-19 की तरह चीन से ही हो रही है. चीन के कई अस्पतालों में इस नयी बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, रिपोर्ट्स के आंकड़े देखकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की चिंता भी बढ़ गई है. इस बीमारी का असर बच्चों में देखा जा रहा है.
गौरतलब है दुनिया अभी कोरोना से पूरी तरह नहीं उबर नहीं पायी है, ऐसे में एक और महामारी के आने से दुनिया में भय का माहौल होना लाज़मी है. इस महामारी के लक्षण निमोनिया से काफी हद तक मिलते जुलते हैं,जो बच्चे इस बीमारी की चपेट में आये हैं, उनके फेफड़ों में सूजन आ रही है. वहीं, उन्हें तेज बुखार के साथ खांसी, फ्लू और सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याओं को सामना भी करना पड़ रहा है.
रहस्यमयी निमोनिया के ज्यादातर मरीज चीन के उत्तर-पूर्वी बीजिंग और लियाओनिंग के अस्पतालों में हैं. हालत इतनी ज्यादा खराब है कि संसाधनों पर काफी दबाव पड़ने लगा है. बीमारी के प्रकोप का अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि चीन सरकार ने स्कूल बंद करने के इंतज़ाम कर लिए हैं. इस बीमारी को लेकर एक ओपन-एक्सेस निगरानी प्रोमेड अलर्ट ने दुनियाभर में चेतावनी जारी की है. यह मंच पूरी दुनिया में इंसान और जानवरों में होने वाली बीमारियों पर नजर बनाए रखता है. चीन में सामने आयी इस बीमारी के बारे में चेतावनी देते हुए इस संस्था ने कहा है कि इस बीमारी का प्रकोप खासतौर पर बच्चों पर ही देखा जा रहा है.

गौरतलब है की प्रोमेड अलर्ट ने ही दिसंबर 2019 में एक वायरस के बारे में चेतावनी जारी की थी, जिसे बाद में SARS-कोविड-2 के रूप में पहचाना गया. संस्था के अलर्ट से ही विश्व स्वास्थ्य संगठन के हाई-रैंकिंग ऑफिसर और मेडिकल प्रोफेशनल के साथ-साथ वैज्ञानिकों की पूरी टीम अलर्ट हो गई थी. अलर्ट जारी करने वाली संस्था प्रोमेड अलर्ट ने बताया कि उन्होंने एक अज्ञात बीमारी के बारे में अलर्ट जारी किया है, जो खासतौर पर श्वास क्रिया को प्रभावित कर रही है. एजेंसी ने यह भी कहा है कि उन्हें स्पष्ट नहीं है कि इस प्रकोप की शुरुआत कब से हुई. संस्था ने कहा कि इतने सारे बच्चों का एक साथ इतनी जल्दी प्रभावित होना एक बड़ी महामारी आने के संकेत हैं.

WHO ने इस बीमारी की रिपोर्ट्स आने के बाद चीन से विस्तृत जानकारी देने को कहा है. प्रेस कांफ्रेंस में WHO ने कहा कि इस बीमारी के बारे में चीन ने 13 नवंबर 2023 को स्थानी मीडिया को बताया था. स्वास्थ्य एजेंसी ने चीन से इस बीमारी से जुड़े मामलों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा है. WHO चीन से इस बीमारी के बारे में और अधिक जानकारी चाहता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap