
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। पीजीआई के बाहर नाइट फूड स्ट्रीट के पास रविवार रात कुछ लोगों ने एक युवक को डंडों और रॉड से बुरी तरह पीटा पीडि़त युवक दलजीत सिंह ने सेक्टर-11 पुलिस स्टेशन में शिकायत दी। बताया कि आरोपियों ने एंबुलेंस चलाने के एवज में उससे 10 हजार रुपए की मांग की। पैसे देने से इनकार करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की और नतीजा भुगतने की धमकी भी दी। इसके बाद वे सभी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मु य आरोपी गगनदीप मान उर्फ फौजी को रात को ही गिर तार कर लिया। वारदात के समय इस्तेमाल में लाई गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया। पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किया है।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी मान को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार मान पर 2016 में भी 420 का मामला दर्ज किया गया था। आरोप थे कि वह लोगों को धमकाकर एंबुलेंस सर्विस के ज्यादा चार्ज वसूलता है। वह फिलहाल जमानत पर बाहर था। ‘अखबार में एंबुलेंस की खबर तूने ही छपवाई है…’ : मारपीट में घायल हुए दलजीत सिंह ने बताया कि उनके पास कुछ दिन पहले एक फोन आया था। तब उसने पूछा था कि अखबार में फर्जी एंबुलेंस वाली खबर तूने लगवाई है। मेरे इनकार करने के बावजूद उसने मुझे धमकी दी कि अब तू अपना हिसाब लगा ले। तेरी ही वजह से हमारा धंधा चौपट हुआ है। दलजीत ने पत्रकार को बताया कि वह किसी एंबुलेंस वाली खबर के बारे में नहीं जानता।