
विदेश में नौकरी का झांसा देकर कंपनी ने लोगों को फंसाया
चंडीगढ़ दिनभर
हिमाचल प्रदेश, करनाल, पूणे बिहार, रोहतक, हिसार व अन्य राज्य के लोगों से सिंगापुर भेजने के नाम पर करोड़ों रुपए लेकर महिला सहित चार आरोपी फरार हो गए। वीरवार को कई राज्यों के करीब 42 लोग शिकातय देने के लिए सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन में पहुंचे, जहां पर थाना प्रभारी ईरम रिजवी ने शिकायत ली और उन्हे आश्वासन दिया कि जल्द इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। करनाल निवासी मनोहर लाल 5 अप्रैल की फ्लाइट थी। उसके पास टिकट थी। टिकट लेकर एयरपोर्ट पर सिंगापुर जाने के लिए पहुंच गया। लेकिन वहां एयरपोर्ट अथॉरिटी ने टिकट चेक की तो कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। पटियाला के बलदेव सिंह ने बताया कि फेसबुक में इश्तिहार देखा था कि सिंगापुर में पैकिंग करने की जॉब है। 75 हजार रुपए की प्रति माह सैलरी लिखी थी। बलदेव ने आनॅलाइन पैमेंट अढ़ाई लाख रुपए कर दी।

इसके बाद रिप्लाई आया कि 5 अपैल 2023 की फ्लाइट है। करनाल के कुलदीप राणा से ने बताया कि फेसबुक पर इश्तिहार देखा तो उसने ऑनलाइन अढाई लाख रुपए जमा करवाए दिए। पानीपत के कुश ने बताया कि उसे एक रिश्तेदार ने पिहोवा में चंडीगढ़ स्थित सेक्टर-37 लाई वैल एजुकेशन इमीग्रेशन के मालिक हरमन ङ्क्षसह से मिलवाया था। हरमन से कहा कि सिंगापुर में पैकिंग करने की जॉब है वहां पर उसे लगवा देगा। हरमन को 50 हजार रूपये कैश दे दिए और डेढ़ लाख गुगल पे किए।