डॉ. तरूण प्रसाद 2023 04 25T125216.599

बेस्ट रिसर्च सेंटर ,बेस्ट फेकल्टी और एडवांस लेबोरेटरी सीजीसी की पहचान: डॉ नीरज शर्मा

चंडीगढ़ दिनभर

चंडीगढ़ । मनुष्य के जीवन का आधार 3 वस्तुएं होती है रोटी, कपड़ा और मकान लेकिन इन सभी के साथ ही जो अत्यंत आवश्यक संसाधन है वो है शिक्षा। शिक्षा ही बगाों का भविष्य तय करती है और अच्छे शिक्षा के लिए बेस्ट कॉलेज का चयन करना अति आवश्यक है। इन बेस्ट कॉलेज में चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस (सीजीसी) झंजेरी का नाम टॉप पर शामिल है। बेस्ट रिसर्च सेंटर , बेस्ट फेकल्टी और एडवांस लेबोरेटरी यह सब चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में स्टूडेंट्स को मिल रही है। इसी का परिणाम है कि नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन कौंसिल द्वारा चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस को ए प्लस गे्रड दिया गया है। सेक्टर-27 स्थित प्रैसकलब में हुई प्रेसवार्ता के दौरान चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस झंजेरी के कार्यकारी निदेशक डॉ. नीरज शर्मा ने कहा कि सीजीसी में बेहतरीन और एडवांस्ड एजुकेशन सिस्टम है।

एजुकेशन जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह इतना महत्वपूर्ण है इसलिए भारत के संविधान ने इसे एक मौलिक मानव अधिकार बना दिया है। एक शिक्षित व्यक्ति देश के लिए सबसे अच्छी पूंजी है। एजुकेशन को अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी माना जाता है। यहीं समय है कि हम एजुकेशन को महत्व दें और एक साउंड एजुकेशनल सिस्टम के विकास की दिशा में काम करें। डॉ नीरज शर्मा ने कहा कि मौजूदा एजुकेशन सिस्टम में कई खामियां हैं। ज्यादा कॉलेज या यूनिवर्सिटी बनाने की जगह मौजूदा एजुकेशन सिस्टम को ओर बेहतर बनाना होगा। हम हमेशा उन देशों से प्रेरणा लते हैं जिनके पास हमारे मुकाबले ज्यादा बेहतर एजुकेशन सिस्टम है लेकिन वर्तमान में चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस झंजेरी का एजुकेशन सिस्टम एक मिशाल बन चुका है। यहां पढऩे वाले स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट रिसर्च सेंटर , बेस्ट फेकल्टी और एडवांस लेबोरेटरी आदि सभी सुविधाए को उपलब्ध करवाया जा रहा है। स्टूडेंट्स को बेस्ट एजुकेशन के साथ बेस्ट प्लेसमेंट मिलना चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस झंजेरी को दूसरे कॉलेजेस से बेहतर और उगा पायदान पर रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap